Tuesday, April 8, 2008

आवारा हवा!!!

आवारा हवा का झोंका हूँ ..
आ निकला हूँ पल दो पल के लिए
सागर की लहरों से टकराता....
चल निकला हूँ मैं साहिल के लिए
.
मंजिल में अपने कांटे सही
चुन डालूँगा सारे तेरी एक हँसी के लिए ..
चाहे लब पे आहट न हो कभी
मैं जलता रहूंगा तेरी तेरी रौशनी के लिए
.
एक दिन वह भी कभी आएगा
जब आंसू तेरे छलकेंगे एक आशिक के लिए
अपनी ज़िंदगी तो तनहा है ..
लम्हे बाकी हैं ज़न्नत के लिए ..
.
तुम देखो या न देखो पलट कर ..
मेरी आखें बिछी हैं तुम्हारी राहों के लिए ...
तुम चाहो तो अब भी आ जाओ ..
दिल मचला है फिर तुम्हे पाने के लिए
.
आवारा हवा का झोंका हूँ
आ निकला हूँ पल दो पल के लिए

No comments:

The Broken Arrow!

Ana could not believe herself.17 years, 3 months and 2 days is what it had taken life to come full circle for her. Still vivid in her memoir...